खड़गपुर व आसपास में कुल 12 नए कोरोना पाजिटव, 7 रेल अस्पताल के भेजे सैंपल व पांच चांदमारी के है जबकि 197 लोगों के सैंपल जांच के लिए चांदमारी से भेजे गए

खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास में कुल 12 नए कोरोना पाजिटव पाए गए हैं जिसमें से 7 रेल अस्पातल के भेजे सैंपल व पांच चांदमारी के है जबकि 197 लोगों के सैंपल जांच के लिए चांदमारी से भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोकुलपुर के पास आजबपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विद्यार्थी संक्रमित हुआ है पता चला है कि विद्यार्थी बीते मंगलवार को कंसावती नदी से जल लेकर लालकोला गांव के शिव मंदिर में जल चढ़ाया था इसी क्रम में घंटे भर भीगे कपड़े में था जिसके बाद बीते मंगलवार को बुखार आया था हांलाकि फिलहाल बुखार उतर गया है लेकिन युवक पाजिटिव पाया गया है। इधर डेबरा के 18 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है युवक के परिजन पहले से संक्रमित है युवक का पिता डेबरा में प्राथमिक शिक्षक है। इधर श्रीकृष्णपुर के रहने वाले 35 वर्षीय युवक संक्रमित हुआ है पता चला है कि युवक के चाचा पहले से ही संक्रमित है व कोलकाता में इलाज करा रहे हैं युवक का चाचा गोलबाजार में गद्दी में काम करता है। जबकि देबलपुर के रहने वाले गोलबाजार के सब्जी मार्केट के पास अंडा व्यवसाय से जुड़े 48 वर्षीय व्यवसायी व उसके 39 वर्षीय बहन भी संक्रमित हुई है। इसके अलावा देबलपुर से ही एक 59 वर्षीय रेलकर्मी संक्रमित हुआ है उसे स्वाद की शिकायत थी। रेलकर्मी के अलावा रेल के भेज छह अन्य लोग भी संक्रमित हुए हैं पद्मपुकुर के रहने वाले 20 वर्षीय युवक व 55 वर्षीय उसकी मां संक्रमित हुई है जबकि इसके पहले युवक के रेलकर्मी पिता भी संक्रमित हो चुके हैं व उसका इलाज चल रहा है। इसके अलावा ट्राफिक गोलखोली के रहने वाली 48 वर्षीय अधेड़ महिला भी संक्रमित हो गई है पता चला है कि महिला अपने रेलकर्मी भाई के साथ रहती है। इधर रेलकर्मी परिवार से जुड़े मलिंचा के 66 वर्षीय वृद्ध व इंदा निवासी 53 व इंदा के समीप रेल क्वार्टर निवासी 32 वर्षीय महिला भी संक्रमित हुई है। खड़गपुर महकमा अस्पातल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि चांदमारी के पांच सैंपल पाजिटिव हुए हैं व सोमवार को कुल 197 सैंपल भेजे गए हैं। 

Exit mobile version