Site icon Kgp News

खड़गपुर में कोरोना से मृतकों की संख्या पहुंची 14, बीते दो दिनों में पांच की मौत हिजली सहायक स्टेशन मास्टर सहित दो अवकाशप्राप्त रेलकर्मी की मौत पाए गए संक्रमित

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में कोरोना से मृतकों की संख्या 14 पहुंच गई है जबकि बीते दो दिनों में ही पांच लोगों की मौत हो चुकी है बुधवार को कुल तीन की मौत हुई है जिसमें से एक एएसएम व दो अवकाशप्राप्त रेलकर्मी है। पता चला है कि हिजली स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर की तबितय बिगड़ जाने पर तड़के खड़गपुर रेल अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सहायक स्टेशन मास्टर हिजली स्टेशन के पास ही रेल क्वार्टर में रहता था जबकि रेल मुख्य अस्पताल में ही दो 65 व 68 वर्षीय अवकाश प्राप्त रेलकर्मी की भी मौत हो गई है पता चला है कि दोनों की तबियत बिगड़ने के कारण खड़गपुर रेल मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया एंटीजेन टेस्ट से तीनों रोगी पाजिटिव पाए गए हैं। मृतक के परिजनों को क्वारेंटाइन मं रहने की सलाह दी गई है। खड़गपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। ज्ञात हो कि गुरुवार व शुक्रवार को पूर्ण लाकडाउन लगाया गया है उससे पहले ही शहर में दो दिनों में पांच मौत स्वास्थय विभाग के लिए चिंता का विषय है। ज्ञात हो कि इससे पहले सोमवार को रेल के पूर्व चर्म रोग चिकित्सक व पांचबेड़िया की एक अधेड़ गृहवधु की मौत हो गई थी।   

Exit mobile version