Site icon Kgp News

कोविड निगेटिव आए गृहवधु के मायके वालों ने पति पर पीट कर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

खड़गपुर। कोविड निगेटिव आए गृहवधु के पति पर मायके वालों ने पीट कर हत्या का लगाया आरोप लगाया है जिसके कारण पुलिस अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सबंग थाना के धांदरा गांव के मुमताज नामक 29 वर्षीय गृहवधु अस्वस्थ होने पर बीते दिनों पहले सबंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया जिसके बाद सस्पेक्टेड कोविड होने पर शालबनी में भर्ती करा टेस्ट लिया गया इस बीच गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई लेकिन शुक्रवार की रात कोविड रिपोर्ट आने पर लाश को परिजन को सौंप दिया गया। इधर पिंग्ला थाना के धनेश्वरपुर गांव के रहने वाले मायके के लोगों ने संबग थाना में शिकायत की कि उसकी बेटी की पिटाई की गई जिससे उसकी हत्या हुई है जिसके बाद पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। सबंग थाना प्रभारी सुब्रत विश्वास का कहना है कि मायके वालों के आरोप के आधार पर लाश का अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद जरुरी कार्रवाई की जाएगी उन्होने बताया कि महिला का शालबनी अस्पताल में निगेटिव रिपोर्ट आया है। मुमताज के चाचा कौशर अली खान का कहना है कि 13 साल पहले मुमताज का जमशेद अली से विवाह हुआ था दोनों के दो बच्चे हैं जमशेद मुमताज की पिटाई करता था कई बार इसे लेकर थाना में व कई बार सामाजिक बैठक यानि सालिशी सभा की गई पर कोई फायदा नहीं हुआ खान का आऱोप है कि शुरु में जमशेद फर्नीचर का काम करता था लेकिन बीते कई वर्षों से कोई काम नहीं करता है व पैसे के लिए अपनी किडनी भी बेच चुका है खान को आशंका है कि हो सकता है कि मुमताज की किडनी भी बेच दी गई हो। खान का आरोप है कि बकरीद के दिन जमशेद ने मुमताज की बुरी तरह पिटाई की थी व हालत ज्यादा खराब होने पर बीते बुधवार को उसे अस्पातल में दाखिल कराया गया। मुमताज के ससुराल वालों का कहना है कि उसे ब्रांकाइटिस की तरह कोई बीमारी हुई थी जिससे उसकी मौत हुई। मुमताज के मायके वालों ने शव का अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार के लिए ले गई। घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है। 

Exit mobile version