Site icon Kgp News

आम के पत्ते तोड़ने के चक्कर में पैर फिसलने से छत से गिरने से वृद्ध की मौत

खड़गपुर  : आम के पत्ते तोड़ने के दौरान पैर फिसल जाने से छत से फिसल कर गिर जाने से वृद्ध की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक खड़गपुर नगर थाना इलाके में रहने वाले शैवाल कुमार घोष नामक 64 वर्षीय वृद्ध की छत से नीचे गिर जाने से मौत हो गई। जानकारी मिली कि खड़गपुर नगर थाना इलाके के वार्ड संख्या 02 में रहने वाला सैबल बुधवार की दोपहर अपने घर के छत पर आम के पेड़ से पत्ते तोड़ रहा था। तभी पैर फिसलने के कारण वह छत से जमीन पर गिर पड़ा। उसे गंभीर हालत में खड़गपुर रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया। बताया जाता है कि घर के लोग उसे कोलकाता अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घर के लोग उसे वापस खड़गपुर ले आए खड़गपुर शहर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version