Site icon Kgp News

आमरा बामपंथी ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, कोरोना रोकथाम के लिए सुझाए उपाय, त्वरित कार्रवाई करने की मांग

खड़गपुर, शहर में बढ़ते कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए खड़गपुर में अतिरिक्त सेफ होम बनाने, नगरपालिका के स्वास्थकर्मियों का उपयोग करने व कंटेनमेंट जोन को लेकर ठीक से बैरिकेड करने सहित अन्य मांगो के लेकर आमरा बामपंथी खड़गपुर की ओर से एसडीओ वैभव चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया।

आमरा बामपंथी के चेयरमैन अनिल दास उर्फ भीम की अगुवाई में खड़गपुर शहरी और ग्रामीण इलाकों कोरोना के प्रकोप से बचाव हेतु सुझाव दिए गए। सुरजित समादार ने कहा कि खड़गपुर में कोरोना के विकराल रुप से बचने के लिए रेपिड टेस्ट प्रणाली के तहत घर घर में जांच का दायरा बढ़ाने, संक्रमित क्षेत्रों मे सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम, अतिरिक्त सेफ होम व अन्य रोगियों की स्वास्थय को लेकर डाक्टरों की पूल बना चिकित्सा उपलब्ध कराने शहर में सेनेटाइजर का काम जोरो पर करने की मांग की गई।

प्रदीप धर ने आरोप लगाया कि राज्य व केद्र सरकार कोरोना के रोकथाम में पूरी तरह विफल रही है। मनोज धर ने कहा कि  उक्त मांगो को कोरोना टास्क फोर्स में चर्चा करने की सहमति एसडीओ ने जताई है ज्ञात हो कि टास्क फोर्स में स्वास्धय, पुलिस अधिकारी व विधायक व अन्य शामिल है।

Exit mobile version