Site icon Kgp News

अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी ने खुद के ऊपर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दो तल्ले से छलांग लगा आत्महत्या की

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के देशबंधु नगर इलाके मे 62 वर्षीय एक अवकाश प्राप्त बैंक कर्मी ने खुद के ऊपर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली व दो तल्ले से छलांग लगा  आत्महत्या करने की कोशिश की बेहद गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक  जब सभी घरवाले नीचे के कमरे में थे तब श्यामल पान नामक वृद्ध ने 2 तल्ले पर जाकर अपने ऊपर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली। पड़ोसियों ने चीख-पुकार की आवाज सुनकर घरवालों को घटना के बारे में बताया। बाद में तुरंत उसे बरामद कर अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ समय से श्यामल पान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी वही लगातार उनका शरीर भी अस्वस्थ रहता था जिसकी दवाइयां भी चलती थी। आशंका है कि इन सब चीजों से ही परेशान होकर उन्होंने अपने पर आग लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version