Site icon Kgp News

वज्रपात से दंपत्ति की मौत, बेटा ट्रॉमा में

 खड़गपुर। खड़गपुर अनुमंडल के सबंग थाना के सनचाहरा गांव में सोमवार की शाम वज्रपात होने से मोहन मुर्मु(48) व मारको मुर्मु(42) की मौत हो गई जबकि उसका बेटा राम मुर्मु बाल बाल बच गया हांलाकि ट्रॉमा में चले जाने के कारण कई घंटे तक आवाज चली गई थी। पता चला है कि घर के पास खेत में धान बुआई का काम दंपत्ति कर रहे थे तभी वज्रपात की चपेट में आने से दोनो की मौत हो गई जबकि एकमात्र बेटा राम मुर्मु ट्रॉमा में चला गया है राम भी घर के पास ही था जबकि राम की बहन की शादी हो चुकी है पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। टीएमसी नेता बिकास भुईंया ने बताया कि वे लोग शोक संतप्त परिवार के साथ है व  दंपत्ति का बेटा राम मुर्मु को सरकारी सहायता मिले इसके लिए सबंग के बीडीओ अभिजीत बनर्जी को कहा गया है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। 

Exit mobile version