खड़गपुर। रेल मुख्य अस्पातल में मारे गए दो अवकाशप्राप्त रेलकर्मी की मौत कोविड के कारण हो गई जिसके बाद खड़गपुर शहर में कोविड से मृतकों की संख्या 17 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबकि वार्ड 7 के सुभाषपल्ली काली मंदिर के समीप कोलोनी इलाके के निवासी 80 से ज्यादा उम्र के वृद्ध बीते कई दिनों से बीमार चल रहा था उसे रेल मुख्य अस्पातल में भर्ती कराया गया था जहां उसने बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे दम तोड़ दिया एंटीजेन जांच के बाद बुजुर्ग कोविड-19 पाजिटिव निकला मृतक के परिजनों का कहना है कि लगभग दो सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था इस बीच कुल पांच बार रिजल्ट निगेटिव आया था आटीआर पीसीआर के सैंपल भेजे गए थे जिसके रिपोर्ट नहीं आए थे व एंटीजेन से पाजिटिव निकला था जिसके कारण परिजन चाह रहे थे कि पीसीआर रिपोर्ट आने तक इंतजार किया जाए। इधर भगवानपुर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले 89 वर्षीय वृद्ध भी मौत के बाद जांच में कोरोना पाजिटिव निकला पता चला है कि वृद्ध लंबे अर्से से बीमार था व 23 अगस्त को उसे रेल अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह दस बजे वृद्ध ने दम तोड़ दिया जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एंटी जांच की तो वृद्ध कोरोना पाजिटिव निकला। ज्ञात हो कि रेल अस्पताल में अब तक लगभग आधा दर्जन लोग कोविड से दम तोड़ चुके हैं। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि 80 वर्ष के लगभग दो लोगों की आज रेल अस्पताल में मौत हुई ये लोग किडनी व फेफड़े में शिकायत ले भर्ती हुए थे दोनों की मौत के बाद जांच से कोविड संक्रमित निकला। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि दोनों शव का बुधवार की देर रात सरकारी विधि से अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। इधर रोगियों के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त की जा रही है ताकि कोविड टेस्ट कराया जा सके।