Site icon

पुरातन बाजार में हुए सड़क दुर्घटना में दो मीडियाकर्मी घायल

खड़गुपर। खड़गपुर शहर के पुरातनबाजार इलाके में हुए सड़क दुर्घटना में दो मीडियाकर्मी घायल हो गए। पता चला है कि मंगलवार को बोगदा से इंदा जाते वक्त पुरातनबाजार चौक के समीप एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पत्रकारों की मोटरसाईकिल स्किड कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे बाइक चालक शतदल मांडी व रौनक शंकर घायल हो गया। रौनक के हाथ में चोट लगी है जबकि शतदल के हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गया है। दोनों का  चांदमारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया रौनक घर में स्वास्थय लाभ कर रहे हैं जबकि शतदल की कलाई टूट गई है जिसे आपरेशन के लिए मेदिनीपुर ले जाया गया। 

Exit mobile version