Site icon Kgp News

गोलबाजार के फल विक्रेता के 12 वर्षीय बच्ची कोविड संक्रमण की शिकार हुई पांच नए कोरोना पाजिटिव खड़गपुर शहर में पाए गए, दो डीआरएम कार्यालय कर्मचारी व एक आरपीएफ जवान भी शामिल

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर में शनिवार की रात पांच नए कोरोना पाजिटिव रोगी पाए गए जिसमें से तीन रेल कर्मचारी है व एक बच्ची व दूसरा युवक है। मिली जानकारी के अनुसार रेल के जो तीन कर्मचारी पाजिटिव पाए गए हैं उसमें से एक 42 वर्षीय कमर्शिअल कंट्रोल स्टाफ है जो कि नई खोली की रहने वाली है जबकि दूसरा सिग्नल 43 वर्षीय सिंग्नल कंट्रोल से जुड़े  कर्मचारी है व तालझोली में रहता है पता चला है कि बीते मंगलवार तक कर्मचारी ने काम किया है जबकि बुधवार से डीआरएम कार्यालय के सेनिटाइजेशन के कारण घर में है। जबकि आरपीएफ के 52 वर्षीय कांस्टेबल भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। चांदमारी से भेजे गए दो सैंपल भी पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें  गोलबाजार सब्जी मार्केट के फल व्यापारी का 12 वर्षीय बेटी कोरोना पाजिटिव पाई गई है। फल विक्रेता के घर में पत्नी व बेटी के अलावा एक छोटा बेटा है पता चला है बच्ची में फिलहाल कोई लक्षण मौजूद नहीं है व स्वस्थ है। इधर झपाटापुर के रहने वाले एक 25 वर्षीय य़ुवक भी पाजिटिव पाया गया है।  खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेदु मुखर्जी ने बताया कि शनिवार को कुल तीस लोग के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

Exit mobile version