Site icon Kgp News

खड़गपुर शहर व आसपास इलाके में कुल 9 लोग कोरोना पाजिटिव, रेलकर्मी के परिजन सबसे ज्यादा संक्रमित नर्स व अस्पताल कर्मी के परिजन भी पाजिटिव

खड़गपुर। खड़गपुर शहर व आसपास इलाके में कुल 9 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं  जिसमें सबसे ज्यादा रेलकर्मी के परिजन है अस्पताल के नर्स व अस्पताल कर्मी के परिजन भी शामिल है जबकि चांदमारी के भेजे गए सैंपल में 15 लोग संक्रमित है। जानकारी के अनुसार डीआरएम कार्यालय में कर्मचारियों के कुल पांच परिजन संक्रमित हुए हैं एक कर्मचारी  की 47 वर्षीय पत्नी, 25 वर्षीय बेटी व 18 साल का बेटा कोरोना पाजिटिव हुआ है इससे पहले रेल कालोनी के रहने वाले कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए थे जिसके बाद घरवालों ने रेल मुख्य अस्पातल में सैंपल दिया था। डीआरएम कार्यालय में कार्यरत एक अन्य कर्मचारी के प्रेमबाजार, सोसायटी इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय मां व 9 वर्षीय बेटी भी संक्रमित पाई गई है जबकि डेबरा अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यरत व इंदा आनंदनगर की रहने वाली 55 वर्षीय कर्मी की सास व 6 वर्षीय बेटी भी सक्रमित हुई है इधर रेल अस्पातल में सैंपल दिए चांग्वाल के 65 वर्षीय वृद्ध भी संक्रमित हो गया है जबकि मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में नर्स का काम करने वाली छोटा टेंगरा निवासी 28 वर्षीय महिला भी संक्रमित हो गई है पता चला है कि बीते दिनों काम के दौरान कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आ गई थी जिसके बाद टेस्ट देने पर नर्स भी संक्रमित पाई गई।संक्रमित नौ लोगों में से ज्यादातर अलाक्षणिक है।  खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि चांदमारी के भेजे गए दो व रेल के चार लोग संक्रमित हुए हैं जबकि बाकी लोग अन्य जगहों पर सैंपल दिए थे मुखर्जी ने बताया कि चांदमारी में रविवार को भेजे गए सैंपल में से सोमवार को 15 सैंपल अनिर्णित है जबकि सोमवार को नए 55 सैंपल भेजे गए हैं।
 

Exit mobile version