Site icon

खड़गपुर शहर में पाए गए 6 नए कोविड संक्रमित, मेडिकल विद्यार्थी सहित एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित, रेल ठेकेदार की पत्नी व पिता तथा भगवानपुर के रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव भी संक्रमित, चालीस अनिर्णित मामले

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में पाए गए 6 नए कोविड संक्रमित लोग पाए गए हैं जिसमें झपाटापुर के रहने वाले  मेडिकल विद्यार्थी सहित एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित हुए हैं जबकि रेल ठेकेदार की पत्नी व पिता तथा भगवानपुर के रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव भी संक्रमित हुआ है इधर शनिवार को भेजे गए कुल सैंपल में से  चालीस अनिर्णित मामले है। ज्ञात हो कि छह रोगी में से पांच ऐसे हैं जो कि संक्रमित वयक्ति के परिजन है जबकि एक नया संक्रमित हुआ है। झपाटापुर के रहने वाले व कोलकाता में इलाज करा रहे कोविड संक्रमित व्यक्ति की पत्नी भी शनिवार को संक्रमित हुई थी व आज उसका 26 वर्षीय बहू व दो भतीजा भी संक्रमित हुआ है। जिसमें से 23 वर्षीय बड़ा भतीजा मैसूर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है बीते 1 जून को वह मैसूर से वापस आया है जबकि 22 वर्षीय छोटा भतीजा बेंगलुरु में रहकर पढ़ाई करता है व लाकडाउन के पहले से आया हुआ है। इधर इंदा खड़गेश्वरी मंदिर के पास रहने वाले सरकारी ठेकेदार जो कि कोविड संक्रमित होकर शालबनी अस्पताल में भर्ती है    उसका 33 वर्षीय पत्नी व 69 वर्षीय पिता भी संक्रमित हुआ है। जबकि खड़गपुर शहर के भगवानपुर वार्ड नंबर 9 के रहने वाले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव 38 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है पता चला है कि व्यक्ति को बीते कुछ दिनों से बुखार था हांला कि बुखार में कमी आई है शुक्रवार को चांदमारी में टेस्ट देने पर रविवार की रात पाजिटिव हुआ है।खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि शनिवार को 25 अनिर्णित परिणाम आए थे जिसमें से छह पाजिटव हुए हैं जबकि रविवार को लगभग 40 अनिर्णित हुए हैं यानि सोमवार को भी शहर के लिए शुभ संकेत नहीं है। इधर चांदमारी से 36 नया सैंपल भेजा गया है जबकि 18 एंटीजेन टेस्ट किया गया।     

Exit mobile version