Site icon

खड़गपुर केबल एंड ब्रॉडबैंड वेलफेयर एसोसिएशन गठित, प्रदीप सरकार बने अध्यक्ष, प्रथम सम्मेलन में एसोशिएसन को मजबूत करने व ब्राडबैंड सेवा के विस्तार पर जोर

खड़गपुर। खड़गपुर केबल एंड ब्रॉडबैंड वेलफेयर एसोसिएशन रखा गया। ज्ञात हो कि आज खड़गपुर के नीमपुरा 13 नंबर वार्ड स्थित पार्क भवन में एसोसिएशन का पहला सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर खड़गपुर के विधायक प्रदीप सरकार को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया जबकि 13 नंबर वार्ड के पूर्व काउंसलर वेंकट रमना को एसोसिएशन का सचिव व ई.गोपी को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया।

इस अवसर पर प्रदीप सरकार ने केबल ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे व्यापार कि तरह केबल व्यवसाय में भी कॉन्पिटिशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए सभी केबल ऑपरेटर्स को एक साथ मिलकर एक परिवार की तरह होकर काम करना होगा तभी यह व्यवसाय अच्छे से चल पाएगा। इसके अलावा उन्होंने केबल ऑपरेटर्स को सामाजिक कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया साथ ही संगठन के नेताओं से सभी केबल ऑपरेटर्स को पहचान पत्र मुहैया कराने की भी बात कही।

Exit mobile version