Site icon Kgp News

आईआईटी खड़गपुर कैंपस में एंटीजेन टेस्ट से छात्रों सहित आधा दर्जन संक्रमित, दो छात्रों का चांदमारी सेफ होम में हो रहा इलाज

खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर कैंपस में धीरे-धीरे कोरोना अपना पैर पसारते हुए नजर आ रहा है। ज्ञात हो कि आज बुधवार आईआईटी के बी.सी. राय अस्पताल में 20 लोगों के हुए एंटीजन टेस्ट में 3 छात्र समेत 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें एक महिला स्वास्थ्य कर्मी एक सुरक्षा कर्मचारी व एक एंबुलेंस का सहायक शामिल है। इन 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 2 छात्रों को खड़गपुर महकमा अस्पताल में बने सेफ होम में भेज दिया गया जबकि एक संक्रमित छात्र नमूना देने के बाद घर चला गया था उस तक खबर पहुंचाई दी गई है व बाकियों का इलाज भी जारी है। खड़गपुर महकमा अपस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी का कहना है कि आईआईटी से एंटीजेन परीक्षण में सात लोगों के संक्रमित होने की खबर है जिसमें से दो छात्रों को चांदमारी सेफ होम में भर्ती किया गया था। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कैंपस में छात्र के पाजिटिव पाए जाने के बाद आईआईटी प्रबंधन विद्यार्थियों को उसके घऱ के लिए रवाना कर दिया है। कोविड को लेकर प्रबंधन की ओर से मार्च महीने से काफी कड़ाई की गई थी व छात्रों को घर जाने के लिए कहा जा रहा था लगभग 11,500 छात्रों में से लगभग 300 छात्र रह गए थे जिसमें से ज्यादातर रवाना हो गए हैं इतनी सुरक्षा के बावजूद बीते सप्ताह छात्र के संक्रमित होने के बाद प्रबंधन सतर्क है।

Exit mobile version