March 10, 2025

खड़गपुर शहर के सांजवाल में विवाहिता की रहस्यमय मौत मायके वालों का आरोप मंदिरा की हुई हत्या शिक्षक पति सहित ससुराल के पांच लोग गिरफतार, आठ लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था मामला

0
रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के सांजवाल में विवाहिता की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। विवाहिता के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।आरोप है कि घटना से उत्तेजित लोगों ने लड़के के घर तोड़फोड़ की। इधर  मायके वालों का आरोप मंदिरा ने फांसी नहीं की उसकी हत्या हुई है पुलिस  शव का अंत्यपरीक्षण करा मायके वालों को सौंपने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर के सांजवाल दक्षिण इंदा वार्ड नंबर 24 में घर के बाथरुम में विवाहिता की लाश कथित तौर पर फांसी के फंदे से बरामद की गई विवाहिता को खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि सांजवाल की रहने वाली मंदिरा पड़ोस के पेशे से शिक्षक व कोचिंग सेटंर चलाने वाले चिरंजीत सेनापति के यहां ट्यूशन लेती थी बाद में दोनों में प्रेम हो गया स्नातक तक पढ़ाई करने वाली व नर्सिंग का ट्रेनिंग ले चुकी मंदिरा ने लगभग सन 19 में मालदा के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक चिरंजीत के साथ प्रेम विवाह कर लिया दोनों की रजिस्ट्री मैरिज हुई थी मंदिरा के भाई अरुप का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले उसके अपेक्षाकृत छोटे जाति का होने के कारण उत्पीड़ित करते थे जिसके कारण मंदिरा ने अपनी मां से शिकायत की तो मां ने समझाबुझा कर एडजस्ट करने की सलाह दी लेकिना स्थिति बिगड़ती गई अरुप का कहना है कि बीते दिनों उसकी बहन घर छोड़ भाग आ रही थी तो जेठ ने जबरन उसे घर ले गएष अरुप का आरोप है कि मालदा से बहन व दामाद खड़गपुर आने के बाद उत्पीड़न ज्यादा हुआ व आखिरकार आज मंदिरा की मौत हो गई मंदिरा के मायके वालो का आरोप है कि मंदिरा की हत्या कर फांसी में झुला दिया गया था। वार्ड 24 के पूर्व पार्षद तुषार चौधरी ने कहा कि साल भर पहले चंद्रजीत व ने प्रेम विवाह किया था शादी के लिए दोनों के परिवार राजी नहीं थे लाकडाउन  चलते दंपत्ति के मालदा से खड़गपुर आने के बाद समस्या ज्यादा विकट हुई। पुलिस लाश को बरामद कर मायके वालों को सौंपा तो मंदिरा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंदिरा व अरुप अपने मां पिता के दो बच्चे हैं। इधर अरुप की शिकायत के आधार पर पति चंद्रजीत सेनापति, जेठ रंजीत सेनापति, ससुर पुलिन सास कमला ननद पाली को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है जबकि कुल आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि गृहवधु की रहस्यमय मौत मामले में पति सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है व पूछताछ जारी है घटना से इलाके में शोक व उत्तेजना व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *