रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। चांदमारी व रेल से भेजे गए सैंपल में से कुल 48 कोरोना पाजिटिव मंगलवार को पाए गए जिसमें 40 सलुवा में प्रशिक्षण लेने आए व 7 आरपीफ जवान है जबकि सुभाषपल्ली की एक युवती भी कोरोना पाजिटव पाई गई। इधर सलुवा के निगेटिव आए व जांच जिन लोगों की नहीं हुई है ऐसे जवानों को उसके होमटाउन भेजा गया व सलुवा में अनिश्चितकाल के लिए लाकडाउन कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सोमवार को सलुआ स्थित ईएफआर बटालियन के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने आए 43 जवानों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार के दिन जवानों की आई रिपोर्ट में और 40 जवान पॉजिटिव पाए गए है जिसके कारण सलुवा के लोगों में दहशत फैल गई है। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे सलुआ में लॉकडाउन घोषित कर दिया है।सिर्फ सुबह 7 से दस तक जरुरी सेवाओं के लिए दुकानें खुलेगी व माईकिंग कर पुलिस लोगों को घर से बाहर ना निकलने व मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह माईकिंग से दी इसके अलावा पूरे एरिया को भी सेनीटाइज किया गया। बुधवार को किसी भी जवान का सैंपल नहीं लिया गया ज्ञात हो कि बैरकपुर सहित अन्य जगहों से 400 से ज्यादा जवान आए थे। बीते दिनों एक जवान के संक्रमित होने की खबर पाने के बाद प्रशिक्षण बंद कर कुल 434 लोगों का मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया था व तीन दिनों में कुल 192 जवानों व प्रशिक्षकों के सैंपल लिए गए जिसमें तकरीबन 87 जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए सभी को जिले के कोविड अस्पताल में चिकित्सा किया जा रहा है। जबकि बाकी सभी जवानों को उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो. आसिफ सनी ने बताया कि अब तक जितने भी लोग पाजिटिव आए हैं सभी की चिकित्सा चल रही है व जो जवान निगेटिव आए हैं व जिनके सैंपल नहीं लिए जा सके ऐसे जवानों को उसके अपने जिले भेजे जा रहे हैं ताकि वहां आइसोलेसन में रह सके व कोविड जांच करा सके। ज्ञात हो कि आज जो 40 जवान व एक युवती संक्रमित हुई है ये सब रविवार को भेजे गए 107 सैंपल के 83 अनिर्णित परिणाम से आए हैं खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि सोमवार को भेजे गए 163 सैंपल में से 45 अनिर्णित है ज्ञात हो कि 163 में से 72 सलुवा के ट्रेनिंग लेने आए जवान व प्रशिक्षक है। यानि अनिर्णित में जवान भी शामिल हो सकते हैं।