Site icon Kgp News

137 सैंपल के परिणाम निगेटिव रहे, 72 सैंपल मंगलवार को और भेजे गए

खड़गपुर। सोमवार को खड़गपुर महकमा अस्पताल से भेजे गए कुल 137 सैंपलों के परिणाम निगेटिव रहे जबकि मंगलवार को कुल 72 सैंपल और भेजे गए हैं। इधर दीवानमारो, नीमपुरा के प्रांतिक मैदान ने पास पुलिस ने आज कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है ज्ञात हो कि सोमवार की रात 70 वर्षीय़ वृद्ध के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिजनों को भी क्वारेंटाईन कर दिया गया है। जबकि रोगी को कोविड अस्पताल में भेजे जाने की खबर है। वार्ड के पूर्व पार्षद अनित बरण मंडल ने बताया कि वृद्ध बंद पड़े डेवी फैक्ट्री का पूर्व कर्मचारी था। इधर 6 जुलाई को पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 43 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से पूर्व मेदिनीपुरम में 37 रोगी पाए गए जिससे 6 जुलाई तक जिले में रोगियों की संख्या 448 जा पहुंची जबकि सक्रिय रोगियों की संख्या 138 है इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 6 जुलाई को कुल 7 मामले पाए जाने से जिले में रोगियों की संख्या 425  पहुच गई जबकि सक्रिय रोगियों की संख्या 66 है इधर झाड़ग्राम जिले में 6 जुलाई तक कुल 25 रोगी में 19 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल 6 सक्रिय रोगी है।   

Exit mobile version