Site icon Kgp News

हाथी के हमले से युवक की मौत दूसरा घायल

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना के गोहालडांगा गांव में हाथी को भगाने के दौरान अचानक हाथी क्रोधित हो उठा व गुस्से में आकर दो युवकों के ऊपर हमला कर दिया जिसमें 26 वर्षीय कालो टुडु नामक एक युवक की मौत हो गई जबकि सनातन सोरेन नामक दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक गोहालडांगा गांव के ही रहने वाले है। पता चला है कि दोनों युवक फॉरेस्ट होमगार्ड रेंजर्स जोकि हाथियों को भगाने का काम करता है उसकी टीम से जुड़े थे व आज भी जंगल से हाथी को भगाने के दौरान हाथी उग्र हो गया व उन पर हमला कर दिया। जिसमें एक की जान चली गई जबकि दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी है जिसे ग्वालतोड़  अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version