खड़गपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार की ओर से 25 जुलाई व 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन किए जाने के कारण उक्त दिनों खड़गपुर वर्कशॉप में भी छुट्टी घोषित है। जिसके कारण रेल प्रशासन ने साप्ताहिक कार्यावधि को बनाए रखने के लिए साप्ताहिक छुट्टी सोमवार के बजाय बुधवार कर दिया है व सोमवार को कारखाना खुला रखा गया| जिससे डीपीआरएमएस के खड़गपुर वर्कशाप सचिव पबित्र कुंडु ने आपत्ति जताते हुए सोमवार को खड़गपुर वर्कशाप में काम कराए जाने को लेकर रविवार को सीडब्यूएम एस के चौधरी को पत्र लिखा था। पबित्र का कहना है कि सोमवार को काम कराए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है खड़गपुर में दिन-प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन इसे नजरअंदाज कर एपीओ ने चिट्ठी जारी कर दी।