खड़गपुर। सड़क दुर्घटना के शिकार हुए व्यापारी के डेढ़ लाख रु ले महिला चंपत हो गई जिसकी तलाश की जा रही है इधर भवानीपुर निवासी गोलबाजार के व्यापारी की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गई है पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया है जबकि ड्राइवर फरार है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के गोलबाजार इलाके में मसलिन के समीप सोमवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में घायल मोहम्मद अनवर नामक 52 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान कोलकाता की एसएसकेएम अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई बुधवार को कोलकाता में अंत्यपरीक्षण के बाद खड़गपुर अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा इधर व्यापारी के डेढ़ लाख नगद पैसे ले लापता हुई महिला की तलाश जारी है। मोहम्मद अनवर का गोलबाजार नीरा स्टोर के बगल में स्टील सामान का दुकान है व ईद के समय सेवई वगैरह का भी व्यवसाय करता था पता चला है कि मंगलवार को गोलबाजार के मसलिन के पास अपने मोटरसाईकिल में खड़ा था तभी भवानीपुर से गोलबाजार में प्रवेश कर रहे छोटा हाथी को मस्जिद से बस स्टैंड की ओर जा रहे मेटाडोर ने टक्कर मार दी जिससे छोटा हाथी मो अनवर को धक्का मार दिया अनवर को पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज उसके बाद कोलकाता ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को अनवर ने दम तोड़ दिया। पता चला है कि बुधवार को शव का अंत्यपरीक्षण के बाद खड़गपुर अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा। इधर सेवई वगैरह के लिए व्यापारी को डेढ़ लाख रु एडवांस करने के जाने के लिए मसलिन के पास खड़े अनवर ने दुर्घटना होने पर किसी महिला को पैसे सुपुर्द कर दिया फिलहाल महिला फरार है। टीएमसी नेता मो आरिफ ने बताया कि अनवर ने होश में रहते वक्त बयान दिया था कि महिला का चेहरा अनवर पहचानता था लेकिन नाम से शिनाख्त नहीं कर पाया। इधर घटना के बाद पैसे लेकर लापता हुई महिला को पकड़ने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है। पुलिस वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कर रही है पता चला है कि व्यापारी के पत्नी व दो बेटे हैं व बेटी की शादी हो चुकी है। घटना से इलाके में शोक व उत्तेना व्याप्त है।
सड़क दुर्घटना के शिकार हुए व्यापारी के डेढ़ लाख रु ले महिला चंपत, बकरीद के लिए पैसे एडवांस देने जा रहा था व्यापारी भवानीपुर निवासी गोलबाजार के व्यापारी की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत, दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त ड्राइवर फरार
✍रघुनाथ प्रसाद साहू