Site icon Kgp News

शेख हनीफ ने लोगों को बताए कोरोना से बचने के गुर, की वर्चुअल टेलीकांफ्रेस, जागरुकता शिविर व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया, पुलिस प्रशासन स्वास्थय कर्मियों को दिया गया थर्मल गन व पल्स आक्सीमीटर

खड़गपुर। एक ओर जहां पुलिस प्रशासन कोरोना को लेकर लगातार जागरुकता शिविर व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रही है वहीं कोरोना से जंग जीत आए पूर्व चेयरमैन शेख हनीफ ने लोगों को कोरोना से बचने के गुर टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से बताए। ज्ञात हो कि शेख हनीफ बीते दिनों शालबनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से इलाज करा कर आऩे के बाद होम क्वारेंटाइन में है व स्वास्थय लाभ कर रहे हैं। भवानीपुर में आयोजित जागरुकता शिविर को पांचबेड़िया स्थित अपने घर से टेलीफोन में संबोधित करते हुए शेख हनीफ ने अपने तजुर्बे बांटे व लोगों को कोरोना के प्रति सावधान रहने को कहा ना कि खौफ खाने को उन्होने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने व लहसुन खाने की सलाह दी ताकि इमयुन सिस्टम दुरुस्त रहे। इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने लोगों को शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी। खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क पहनने की सलाह दी खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन कोरोना की इस लड़ाई में लोगों के साथ है इस अवसर पर स्वास्थकर्मियों को थर्मल गन व पल्स आक्सीमीटर दिया गया ताकि स्वास्थय कर्मी घर घर जाकर सुचारु तरीके से मेडिकल स्क्रीनिग कर सके। इस अवसर पर वार्ड संख्या 6 के पार्षद बाबू कुंडु व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version