Site icon Kgp News

वज्रपात की चपटे में आने से दो महिलाओं की मौत, एक अन्य महिला की मौत विद्युतस्पर्श से

खड़गपुर। वज्रपात की चपेट में आने से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी व झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर यानी दो अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय दोनों महिलाएं अपने अपने खेत में काम कर रही तभी यह मार्मिक दुर्घटना घटी। पता चला है कि  सालबनी थाना के जाड़ा गांव में बारिश के दौरान ही जवा किस्कु समेत कई अन्य महिलाएं खेती का काम कर रही थी तभी अचानक वज्रपात हुआ और वह महिलाएं उसकी चपेट में आ गई सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से जवा की मौत हो गई। इधर झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर थाना के सातमा ग्राम पंचायत इलाके में भी बारिश के दौरान ही खेती करते समय रुचि नायक समेत दस अन्य  महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से रुचि की मौत हो गई।

इधर बेलदा थाना के मनिदाह गांव की रहने वाली भारती घोष नामक महिला की मौत विद्यतस्पर्श से हो गई पता चला है कि कपड़ा सुखाते वक्त महिला बिजली की चपेट में आ गई जिससे उले बेलदा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version