रिटायर्ड वायु सेना कर्मी व उसकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है अभी हाल ही में बीते सप्ताह एक प्रख्यात डॉक्टर व एक महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज फिर से मेदिनीपुर शहर के वल्लभपुर के राजीवनगर इलाके के रहने वाले 59 वर्षीय एक अवसर प्राप्त वायुसेना कर्मी व उसकी 20 वर्षीय बेटी कोरोना संक्रमित पाए गए। पता चला है कि बीते दिनों बुखार और खांसी की शिकायत होने के बाद पिता व बेटी दोनों कलाइकुंडा के वायुसेना अस्पताल में इलाज करने के लिए पहुंचे थे। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से दोनों को एडमिट कर लिया गया था जहां से उनका नमूना लेकर जांच करने के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाद में आज आई रिपोर्ट में दोनों संक्रमित पाए गए। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड वायु सेना कर्मी का कोई भी ट्रैवलिंग रिकॉर्ड नहीं है लेकिन फिर भी उनका बाजार आना जाना था अनुमान लगाया जा रहा है कि मेदिनीपुर के ही कई इलाकों में घूमने की वजह से उनमे संक्रमण आया होगा। इधर मेदिनीपुर कोतवाली पुलिस ने राजीवनगर में उनके घर के आसपास के इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

Exit mobile version