मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर शहर से 55 गिरफ्तार, पुलिस ने लोगों को किया आगाह

खड़गपुर। खड़गपुर शहर थाना पुलिस ने मास्क ना पहनने के आरोप में कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है व इन लोगों के खिलाफ लाकडाउन का उल्लंघन का मामला दर्ज कर जुर्माना वसूल गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले गुरुवार को 20 व मंगलवार को मास्क के 26 सहित कुल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। खड़गपुर शहर में बढ़ते पाजिटिव मामले व पुलिस कार्रवाई के बावजूद लोग मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं जिससे क्षुब्ध होकर खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने आज अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है व लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है एसडीपीओ का कहना है कि लगातार बोलने व कार्रवाई के बावजूद कई लोग दिन में सुबह शाम दो बार बाजार करने के बहाने निकल रहे हैं तो कोई बैंक से पैसा निकालने तो कोई दवा लेने के नाम पर प्रेसक्रिप्शन ले घूम रहे हैं जो कि चिंता की बात है। ज्ञात हो कि एसडीपीओ ने शनिवार की रात फेसबुक पोस्ट कर सात लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की बात कही है जिसे लोग अपने पोस्ट पर शेयर तो कर रहे हैं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क लगाने संबंधी हिदायत के प्रति उदासीन है। जानकारों का मानना है कि जिस तरह से शहर के लोग कोरोना के चपेट में आ रहे हैं अगर एहतियात नहीं बरते तो कम्युनिटी स्प्रेड में देर नहीं लगेगी। इधर कई जनप्रतिनिधि पर भी मास्क पहनने को लेकर उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप है।

Exit mobile version