रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। बीते दो दिनों में खड़गपुर शहर व आसपास के इलाके में कुल 13 लोग पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से शुक्रवार को पांच लोग संक्रमित हुए। संक्रमित होने वालों में सबसे ज्यादा डीआरएम कार्यालय के कर्मचारी व उसके परिजन है जबकि टाटा मेटालिक्स के दो और कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात आए रिपोर्ट में डीआएम कार्यालय के कंट्रोलिंग कार्यालय से जुड़े दो स्टाफ है जिसमें से ओल्ड सेटलमेंट इलाके से रहने वाले 53 वर्षीय कर्मचारी है पता चला है कि कर्मचारी के घर में उसकी मां, पत्नी व दो बच्चे हैं जबकि बुलबुलचट्टी के रहने वाले 38 वर्षीय एक अन्य कर्मचारी भी शादीशुदा है व उसके घर में पत्नी व बच्चे हैं दोनों कर्मचारी गैरलाक्षणिक है। इधर नायडू बिल्डिंग के पीछे सिद्धार्थनगर कालोनी के रहने वाले 59 वर्षीय रेलकर्मी जो कि बीते दिनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे उसके दो परिजन भी पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें 29 वर्षीय युवक व 19 वर्षीय युवती शामिल है। इधर कमला केबिन इंदा इलाके से 45 वर्षीय एक महिला की पाजिटिव पाए जाने की खबर है। जबकि शुक्रवार को ही टाटा मेटालिक्स में कार्यरत राखाजंगल के 25 वर्षीय व महेशपुर के 30 वर्षीय युवक पाजिटिव पाए गए थे खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो. आसिफ सनी ने बताया कि बीते दिनों संक्रमित हुए कर्मचारी से दो और लोग संक्रमित हुए थे दोनों को शालबनी कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इधर शुक्रवार को मिले रिपोर्ट में इंदा के रबिंद्रपल्ली एक नंबर वार्ड के रहने वाले 21 वर्षीय रेल कर्मचारी व बिधानपल्ली के रहने वाले 26 वर्षीय रेल कर्मी पाजिटिव पाए गए थे दोनों डीआरएम कार्यालय में कार्यरत है जबकि डीआरएम कार्लालय में कार्यरत एक रेल कर्मी की 38 वर्षीय पत्नी व दो बच्चे भी शुक्रवार को पाजिटिव हुए थे जो कि ट्राफिक इलाके के रहने वाले हैं जबकि रेल अस्पताल में सैंपल दी हुई नगरपालिका कार्यालय के पीछे इलाके में रहने वाली 75 वर्षीय वृद्धा भी पाजिटिव पाई गई थी।