खड़गपुर। खड़गपुर शहर में बकरीद मनाने को लेकर खड़गपुर शहर थाना में सोमवार प्रशासकीय बैठक की गई जिसमें शांतिपूर्ण तरीके कोविड-19 के दिशानिर्दशों को मानते हुए बकरीद मनाने का फैसला किया गया। बैठक में खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी, एएसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, थाना प्रभारी राजा मुखर्जी, विधायक प्रदीप सरकार, एडमिनिस्ट्रेटिव बोर्ड सदस्य शेख हनीफ, जौहर पाल, जावेद अहमद, मो अनीस, मो अकबर, मस्जिद कमेटि के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे। बैठक में gआमलोगों के लिए घरों में नमाज पढ़ने, मस्जिद में भीड़ एकत्रित ना करने, aखुले में कुर्बानी ना देने, व मास्क लगा, सेनिटाइजर का उपयोग करने व कुर्बानी वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व भीड़ एकत्रित करने के बजाय कुछ लोगों द्वारा घर घर में वितरित किए जाने संबधी निर्णय लिए गए। ज्ञात हो कि 1 अगस्त को मुस्लिमों का प्रमुख त्यौंहार बकरीद मनाया जाएगा मस्जिदों में सिर्फ मस्जिद कमेटि से जुड़े व कम लोग ही नमाज अता करेंगे। इधर भवानीपुर, पांचबेड़िया, काजी मोहल्ला, देबलपुर सहित अन्य जगहों में बकरीद को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है। प्रशासन कोविड- 19 के संक्रमण के रोकथाम को लेकर सतर्कता बरतना चाह रही है।