रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर महकमा अस्पताल से गुरुवार को भेजे गए 72 में से कुल पांच सैंपल अनिर्णित रहने से प्रशासन की चिंता बढ़ा गई है जबकि आज कुल 58 सैंपल भेजे गए। ज्ञात हो कि इससे पहले कुल चालीस अनिर्णित सैंपल से आठ कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं इसलिए अनुमान है कि शुक्रवार को आए पांच अनिर्णित में एक कोरोना पाजिटिव हो सकते हैं। शनिवार की शाम में ही इस बात का निर्णय हो सकेगा इधर शुक्रवार को भेजे गए 58 सैंपल के परिणाम भी शनिवार को मिलने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि सबसे पहले पंद्रह अनिर्णित मामले हुए थे जिसमें शेख हनीफ सहित तीन लोग पाजिटिव निकले थे उसके बाद पांच अनिर्णित में एक पाजिटिव निकला था इसके बाद कुल 20 अनिर्णित मामलों में से तीन भवानीपुर व एक पांचबेड़िया से पाजिटिव निकले थे अब देखना है कि शुक्रवार को अनिर्णित निकले पांच के शनिवार को क्या परिणाम आते है।इधर पुलिस प्रशासन स्वास्थय विभाग की सहायता से शुक्रवार को बालू बस्ती में मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की ताकि संक्रमण में रोक लगाया जा सके इस अवसर पर एसडीपीओ सुकमल कांति दास, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस प्रशासन भी लगातार मास्क ना पहनने वाले व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्ऱवाई कर रही है हांलाकि इसके बावजूद कई लोग मामले को लेकर गंभीर नहीं है जिसके काऱण शहर में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है।