Site icon Kgp News

प्रेमिका संग मिल पति की हत्या कर किचेन में दफना वहीं खाना बना रही थी पत्नी पत्नी व प्रेमी गिऱफ्तार, पुलिस कर रही जांच, अवैध प्रेम में पत्नी ने दिया अंजाम

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदकुमार थाना इलाके के फतेपुर गांव में पुलिस ने रसोईघर में दफना दिए गए नूर मोहम्मद नामक पति का शव बरामद किया जिसके बाद पूरे इलाके में उत्तेजना फैल गई। पता चला है कि नूर मोहम्मद की पत्नी आशमा बीवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की हत्या कर दी व फिर उसकी लाश को घर के किचन के नीचे ही दफना दिया और उस पर सीमेंट का प्लास्टर कर दिया। जानकारी के मुताबिक आशमा का बहुत दिनों से श्यामसुंदरपुर गांव के रहने वाले शेख दुलाल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता नूर मोहम्मद का चल गया था जिसके वजह से अक्सर उनके बीच लड़ाई होती थी। बाद में आशमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नूर मोहम्मद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। योजना के तहत वो अपने पति को बीते 3 जुलाई को अपने मायके ले गई जहां पर उसने रात के खाने में नशे की दवाई मिला दी जिससे नूर मोहम्मद बेहोश हो गया। वहीं देर रात आशमा ने शेख दूलाल के साथ मिलकर पहले उसकी हत्या कर दी व फिर लाश को योजना के तहत घर की रसोई घर में ही दफन कर दिया। इधर बाद में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई। घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी नूर मोहम्मद का कोई पता ना चलने पर उसके घर वालों को आशमा पर शक हुआ। फिर किसी तरह समझ बूझ कर पुलिस की मदद से रसोईघर के उस स्थान को खोदा गया तो वहां से नूर मोहम्मद की लाश मिली। बाद में पुलिस ने आशमा बीवी व उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए थाने ले गई जहां उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version