Site icon Kgp News

पश्चिम मेदिनीपुर में एक दिन में 70 पाजिटिव केस से जिला थर्राया, जिले में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी, एक्टिव केस में एक दिन में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी, वापस जाएंगे प्रशिक्षण लेने सलुवा आए एसएपी जवान, रहेंगे क्वारेंटाईन में, खड़गपुर शहर से लाकडाउन उल्लंघन मामले में आठ गिरफ्तार

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक ही दिन में 70 पाजिटिव केस मिलने से जिला कोरोना से थर्रा गया।ज्ञात हो कि जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है। एक्टिव केस में एक दिन में 66 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है जिले के खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। स्वास्थय विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक में जहां सर्वाधिक 44 मामले पाए गए वहीं दासपुर ब्लाक में 11 दासपुर ब्लाक दो में 4, सबंग में तीन, मेदिनीपुर कोतवाली व खड़गपुर सदर ब्लाक में दो- दो मामले पाए गए हैं।इसके अलावा चंद्रकोणा सहित कई अन्य ब्लाक भी कोरोना को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 12 जुलाई तक कुल 498 कोरोना पाजिटिव थे जिसमें से 383 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है व 106 एक्टिव केस है। लेकिन सोमवार को लगभग 70 रोगियों के बढ़ने से समीकरण भी बिगड़ गया है।

इधर सलुवा जवानों के भारी संख्या में संक्रमित होने के कारण प्रशासन ने जवानों को मंगलवार से उनके अपने जिले में भेजने की योजना बनाई है खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो. आसिफ सनी ने बताया कि जिन जवानों के परिणाम नहीं आए हैं व जिन लोगों का सैंपल नहीं लिया गया है ऐसे जवानों को उनके अपने अपने जिलों में भेज दिया जाएगा जहां वे लोग टेस्ट कराएंगे व आइसोलेशन में रहेंगे। इधर खड़गपुर के कई कंटेनमेंट इलाके का दौरा प्रोबेशनरी आईपीएस मीत कुमार ने किया व मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना भी वसूले। मीत कुमार ने सुभाषपल्ली व दीवानमारो, नीमपुरा सहित कई अन्य कंटेनमेंट का दौरा किया इस अवसर पर खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी भी उपस्थित थे

जबकि एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने आज मलिंचा बिशाल नगर कंटेनमेंट इलाके का दौरा किया व वहां पर नाले की सफाई व ब्लीचिंग वगैरह देने का काम किया। मलिंचा में नगरपालिका के स्वास्थकर्मियों को रोशन के सहयोग से पुलिस ने 5 पीपीई किट, पल्स आक्सीमीटर व अन्य उपकरण मुहैया कराए हैं इधर सोमवारी की रात मास्क ना पहनने व लाकडाउन का उल्लंघन के आरोप में खड़गपुर शहर थाना पुलिस अभियान चला कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version