Site icon

पति के अपनाने से इंकार करने पर धरने पर बैठी महिला, पुलिस कर रही मध्यस्थता

खड़गपुर। अपने पति के पास वापस जाने की जिद को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में तनुश्री पांडा धाड़ा नामक एक महिला पति के घर के सामने ही धरने पर बैठ गई। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो तनुश्री ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसका आकाश धड़ा के साथ विवाह हुआ था लेकिन शादी के बाद से ही वह गोपालनगर में अपने मायके में रह रही थी। वहीं अब वह अपने पति के पास आप आना चाहती है लेकिन अभी आकाश उसे अपनाने से इंकार कर रहा है इसलिए वह अपने शादी के अधिकार के कारण धरने पर बैठी हुई है। वहीं तनुश्री ने पुलिस को शादी की फोटो भी दिखाई। इधर आकाश का कहना है कि डेढ़ साल पहले जोर जबरदस्ती से उसकी शादी कराई गई थी लेकिन वह तनुश्री को किसी भी रूप में अपनाना नहीं चाहता है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बातचीत करने के लिए ले गई व मसले को हल करने की कोशिश में लगी हुई है।

Exit mobile version