Site icon Kgp News

दो मंजिला कच्चा मकान ढहने से पिता- पुत्र की मौत, मां घायल, दादा- दादी बाल बाल बचे

खड़गपुर , अंफान को तो एनिमा के परिवार ने झेल लिया था लेकिन गुरुवार को तड़के घर के अचानक ढ़ह जाने से एनिमा का तो संसार ही उजड़ गया। ज्ञात हो कि खड़गपुर महकमा के दांतन थाना के भुरुंडी गांव में दो मंजिला कच्चा मकान के ऊपरी मंजिल के ढ़ह जान से गौतम दे (32) व उसका बेटा गौरव दे (05) की मौत हो गई। बुधवार की रात परिवार के सभी पांच सदस्य भोजन करने के बाद सोने के लिए चले गए।

बताया जाता है कि ऊपर के मंजिल में गौतम दे, उसकी पत्नी एनिमा दे और बेटा गौरव दे सो रहे थे वहीं निचले मंजिल पर मृतक के पिता नंदगोपाल दे और माता मिनाती दे सो रही थी। घटना में मौके पर ही गोपाल दे,और गौरव दे कि मौके पर ही मौत हो गई।मकान ढहने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगो ने आकर मलबे में दबे हुए लोगो को निकालकर मोहनपुर अस्पताल लेकर गए वहाँ चिकित्सको ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया। एनिमा का इलाज चल रहा है। दांतन थाना प्रभारी सुब्रत जाना ने बताया कि गौतम के वृद्ध माता पिता नीचे मंजिल में दूसरी ओर सो रहे थे जिससे बाल बाल बच गए घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version