Site icon

दीघा के ताजपुर में समुद्र में डूबने से एक की मौत दूसरा लापता तीसरे को जीवित बचा लिया गया

खड़गपुर। हावड़ा व हुगली से पांच दोस्त आए थे दीघा घूमने
 खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा के ताजपुर समुद्र तट पर नहाने के दौरान हावड़ा के शिवरपुर निवासी गुलाम मोहम्मद(25) नामक एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि मोहम्मद जुनैद(30) नामक एक और युवक लापता है दीघा कोस्टल थाना पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई से दीघा समुद्र तट पर्यटन के लिए खुलने के बाद से पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो गया। शुक्रवार को भी हावड़ा व हुगली से पांच दोस्त निजी गाड़ी बुक करके दीघा घूमने के लिए आए जिनमें से तीन दोस्त आज ताजपुर समुद्र तट पर नहाने के लिए शनिवार की दोपहर गए। नहाने के दौरान इनमें से एक युवक डूब गया जबकि दूसरा लापता है वहीं इनमे से उजीर अहमद नामक एक को बचा लिया गया पता चला है कि स्थानीय डाभ विक्रेता व गोताखोरों की मदद से उजीर को बचा लिया गया स्पीड बोट से खोज जारी है। मंदारमणि कोस्टल थाना  प्रभारी शुभजित सरकार का कहना है कि दीघा के होटल लाज खोलने की अनुमति मिलने के बावजूद समुद्र में स्नान पर रोक लगी हुई है पर ये लोग सरकारी नियमों की उपेक्षा कर नहाने चले गए जिसके बाद उक्त घटना घटी।

Exit mobile version