Site icon Kgp News

ट्रक के चपेट में आने से राजमार्ग में युवक की मौत

खड़गपुर, खड़गपुर लोकल थाना के सतकूई के रहने वाले तोहिफ मल्लिक(26) नामक युवक की मौत  अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से हो गई।जानकारी के अनुसार खड़गपुर लोकल थाना इलाके के सतकुई निवासी तोहिफ मल्लिक रविवार की रात अपने मोटरसाइकिल पर मेदिनीपुर से वापस घर लौट रहा था  तभी सतकुई के समीप उसके सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया उसके पीछे तोहिफ ने भी अपने मोटरसाइकिल पर ब्रेक लगाया जिससे वह अनियंत्रित हो गिर गया जिससे पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे युवक की  मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खड़गपुर लोकल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण करा परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

Exit mobile version