खड़गपुर। तृणमूल कांग्रेस की ओर से वार्ड संख्या 10 में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया रवि शंकर पांडेय और देबाशीष चौधरी, बी हरीश व अन्य ने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के वर्चुअल जनसभा में कार्य़कर्ता व समर्थक शामिल हुए
इधर खड़गपुर शहर के कई जगहों में हुए शहीद दिवस के कार्यक्रम में विधायक प्रदीप सरकार ने शिरकत की व सन 99 में पुलिस की गोली से शहीद हुए 13 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजली दी।