Site icon Kgp News

टाटा मेटालिक्स के तीन व निजी बैंक कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव, नई खोली की एक महिला व बारबेटिया की गृहवधु भी पाजिटिव

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर शहर में शुक्रवार की रात एक पाजिटिव मामले आए जो कि नई खोली इलाके की रहने वाली महिला है  जबकि ग्रामीण इलाकों में कुल पांच मामले सामने आए हैं। जिसमें टाटा मेटालिक्स में काम करने वाले तीन कर्मचारी है तीनों में से एक खड़गपुर ग्रामीण थाना के निंश्चिंतपुर के रहने वाले हैं जबकि दो मूलतः पूर्व मेदिनीपुर जिले के रहने वाले हैं लेकिन काम के सिलसिले में मेटालिक्स के समीप घर भाड़ा में लेकर रहते थे। तीनों कर्मचारी के पाजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल ले जाया गया। खड़गपुर ग्रमीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि दो लोग मेडिका में इलाज कराने गए हैं जबकि एक को शालबनी कोविड अस्पताल भेजा गया है। इधर कोलकाता में कार्यरत 30 वर्षीय निजी बैंक कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं पता चला है कि युवक को शनिवार को बुखार आने पर रविवार को अपने घर बरबेटिया आ गया जिसके बाद बुधवार को युवक अपने पत्नी के साथ चांदमारी में टेस्ट कराया था जिसमें से युवक पाजिटिव पाया गया है पता चला है कि घर में मां, पिता व बहन भी रहती है सभी को क्वारेंटाईन में रहने को कहा गया है। इधर बारबेटिया की 42 वर्षीय एक गृहवधु की तबियत खराब होने पर टेस्ट कराई थी जो कि पाजिटिव पाई गई है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को तीन मामले पाजिटिव आए हैं जिसमें से एक महिला नई खोली से पाजिटिव हुई है जबकि दो बरबेटिया के हैं उन्होने बताया कि पांच लोगों के सैंपल अनिर्णित है जबकि लगभग 80 नए लोगों के सैंपल शुक्रवार को भेजे गए। इधर गुरुवार को इंदा के खड़गेश्वरी मंदिर के पास पाजिटिव निकले युवक को आज अस्रपताल ले जाया गया पता चला है कि युवक का पिता डीआऱएम कार्यालय में कार्यरत है। ज्ञात हो कि डीआरएम कार्यालय में एक अधिकारी सहित चार कर्मचारियों के पाजिटिव पाए जाने के बाद लगभग पचास फीसदी कर्मचारी रोटेशन में काम कर रहे हैं इधर कार्यालय में काम के सिलसिले में लोगों का आना जाना भी कम रहा।   

Exit mobile version