Site icon Kgp News

छत्तीसपाड़ा के युवक ने फांसी लगा आत्महत्या की, कलाईकुंडा इलाके में पेड़ से लटकता शव मिला

खड़गपुर। छत्तीसपाड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली जिससे इलाक में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के छत्तीसपाड़ा के रहने वाले युवक निखिल श्रीवास्तव ने फांसी लगा आत्महत्या कल ली जिसके बाद शव का मंगलवार को अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया। पता चला है कि निखिल बीते एक महीने से गोलबाजार भंडारी चौक के पास लस्सी दुकान में काम करता था सोमवार को उसे साप्ताहिक वेतन भी मिला था जिसके बाद उसने काम से छुट्टी लेकर अपने दोस्त के साथ दिन भर घूमा व रात में अपने कमरे में आ फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है रात का खाना लेकर निखिल के कमरे में आई तो पता चला कि उसने फांसी लगा ली है पता चला है कि निखिल के माता पिता नहीं है दोनों भाई एस साथ रहते थे। घटना के बाद पुलिस लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कर शव को परिजन को सौंप दिया। इधर खड़गपुर लोकल थाना इलाके के कलाइकुण्डा क्षेत्र के केटासोल गांव में रहने वाला रंजीत चालक (45) का फंदे से लटकता शव बुधवार की सुबह घर से थोड़ी दूर एक पेड़ पर फंदे से लटकता देखा। पता चला है कि बीते दिनों मृतक की पुत्री किसी युवक के संग प्रेम संबंध के कारण घर से चली गयी थी व रंजीत का अपने सास के साथ भी अनबन था जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कलाईकुंडा पुलिस फांड़ी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण वह मानसिक तनाव में था,जिसके कारण उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version