गुरुवार से द्विसाप्ताहिक राज्यव्यापी लाकडाउन शुरु , मेडिकल जैसे जरुरी सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद शुक्रवार से खड़गपुर में होगा लाकडाउन, सुबह 6 से 10 व दोपहर 3 से शाम 5.30 तक खुलेंगे दुकान बाजार, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसडीओ

                          रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे बंगाल में तेजी से बढ़ रहा है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना महामारी अब भयावह रूप लेने लगी है ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश से राज्य में गुरुवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है। पश्चिम बंगाल में अब हर सप्ताह दो दिन पूर्ण लॉकडाउन  रहेगा इस सप्ताह गुरुवार व शनिवार के अलावा अगले सप्ताह बुधवार को बंद रहेगा जबकि एक अन्य दिन की घोषणा बाद में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी। इधर खड़गपुर शहर में बेतहाशा बढ़ रही घटनाओं के कारण शुक्रवार से खड़गपुर शहर में लाकडाउन शुरु होगा। राज्य व शहर के लाकडाउन एक साथ चलेंगे शहर के लाकडाउन के दौरान राज्य में होने वाले लाकडाउन आएंगे तो उस दिन राज्य में होने वाले लाकडाउन मान्य होंगे यानि पूर्ण लाकडाउन होगा। जबकि सप्ताह के बाकि पांच दिन सुबह 6 से 10 व दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बाजार खुलेंगे।  खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि शुरुआत में एक सप्ताह के लिए खड़गपुर में लाकडाउन होगा जिसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पता चला है कि बुधवार को इस संबंध में टास्क फोर्स की बैठक खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी की अध्यक्षता में की गई जिसमें इस आशय का फैसला लिया गया बैठक में एसपी काजी शमसुद्दीन अहमद, एसडीपीओ सुकमल कांति दास, एसीएमओएच , विधायक प्रदीप सरकार व अन्य थे।खड़गपुर के एसडीओ वैभव चौधरी ने कहा कि खड़गपुर में लाकडाउन को लेकर टास्कफोर्स की बैठक हुई है व गुरुवार से जो लोग लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करेंगे व मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। विधायक प्रदीप सरकार ने कहा कि शहर में बढ़ंते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लाकडाउन का फैसला लिया गया है उन्होने कहा कि फिलहाल इसका कोई विकल्प नही है व उम्मीद जाहिर की कि लोग सरकारी नियमों का पालन करेंगे।

Exit mobile version