Site icon Kgp News

एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा के क्वार्टर में महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या, बेटी दामाद के पास रहती थी अधेड़ महिला, घटना से इलाके में शोक

खड़गपुर। एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा के क्वार्टर में अधेड़ महिला ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स स्टेशन कलाईकुंडा के जवानों के क्वार्टर में शुक्रवार तड़के महिला का लाश फांसी के फंदे में झुलते हुए मिला। पता चला है कि केतकी दोलुई नामक 52 वर्षीय महिला अपने बेटी आराबती दोलुई के साथ क्वार्टर में रहती थी। सर्जेट दामाद मनोज कुमार नाथ का कहना है कि डेढ़ साल पहले उसे दो जुड़वा बेटा है इसलिए बच्चों के देखभाल के लिए उसकी सास उसके साथ ही रहता था कल शाम वह अपने सास व दो बच्चों के साथ पार्क भी घूमने गए थे तब तक वह नार्मल थी रात में सब अपने अपने कमरे में सो गए। शुक्रवार की तड़के केतकी की लाश उसके कमरे में फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली पहले उसे एय़रफोर्स अस्पताल ले जाया गया जहां से खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जड़ा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद उसका अंत्यपरीक्षण करा शव का आज शाम अतिंम संस्कार कर दिया गया। मनोज ने बताया कि केतकी की एक और बेटी है जिसका विवाह हो चुका है उड़ीसा के गांव में रहती है केतकी मूलतः उड़ीसा के गजपति जिले के रायगढ़ा थाना के सेवकपुर गांव की निवासी है। लाकडाउन के कारण कोई अंतिम संस्कार में नहीं आ सका केतकी के पति छह वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। मनोज का कहना है कि बीते कई दिनों से वह ठीक थी मानसिक रोग  का दवा वह जरुरत होने पर लेती थी। कलाईकुंडा टीओपी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि महिला डिप्रेशन में थी यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। घटना से कलाईकुंडा के आवासीय कालोनी में शोक व्याप्त है।

Exit mobile version