खड़गपुर। एयरफोर्स कलार्कुंडा में सूबेदार पद पर कार्यरत 44 वर्षीय जवान ई. शंकर की अस्वाभाविक मौत के बाद उसका अंतिम परीक्षण करा शव को तमिलनाडु के वेल्लोर पैतृक आवास ले जाया गया। ज्ञात हो कि गुरुवार की सुबह शंकर को उलटी सहित अन्य शिकायत हुई तो कलाईकुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शाम में उसकी मौत हो गई शुक्रवार की शाम उसका अंत्यपरीक्षण करा दमदम एयरपोर्ट ले जाया गया जहां से उसके पैतृक आवास तमिलनाडु के वेल्लोर ले जाया जा सके ताकि परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हो सके। पता चला है कि शंकर का लीवर डैमेज हो गया था जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। शंकर का बेटा तमिलनाडु में रहता है जबकि पत्नी सुनीता व बेटी कलाईकुंडा एयरफोर्स क्वार्टर में रहते थे। कलाईकुंडा टीओपी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि शंकर की मौत के बाद उसके शव को परिजन को सौंप दिया गया है। इधर कलाईकुंडा के समीप बनकाठी गांव के रहने वाले असित शीट(37) नामक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी के फंदे पर लटक गया है उसको खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना के वक्त असित पतिनी बकरी चराने के लिए गई थी और बेटी अपने मामा घर मानिकपाड़ा गई हुई थी जबकि बेटा घर के पास खेल रहा था तभी एकांत पाकर असित ने आत्महत्या कर ली पता चला है कि असित मजदूरी कर जीवनयापन करता था।