Site icon Kgp News

आग लगने से पांच लोग घायल, रसोई गैस से आग लगने का अनुमान

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना दो नंबर ब्लॉक इलाके के पियारडांगा गांव में शेख बशीर अली नामक व्यक्ति के घर में आग लगने से परिवार के चार लोग समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चंद्रकोना ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक कल शाम अचानक बशीर अली के घर में आग लग गई। उस समय घर में बच्चे सो रहे थे अचानक आग लगने के कारण चीखने चिल्लाने पर आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे व घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। आग इतनी भयानक हो गई थी कि लोगों को बचाते-बचाते एक पड़ोसी समेत 5 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को चंद्रकोना ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुमान है कि रसोई गैस लीक होने के कारण आग लगी।

Exit mobile version