Site icon

अधेड़ महिला की लाश खरीदा बंगालीपाड़ा के समीप झाड़ी में मिली, शनिवार से थी लापता

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के खरीदा बंगालीपाड़ी झोपड़पट्टी इलाके की रहने वाली अधेड़ महिला रीना दोलुई की सड़ी गली लाश आज खरीदा दारु भट्टी रेल केबिन के समीप झाड़ी में मिली। पता चला है कि बीते शनिवार से महिला गायब थी घर से थोड़ी दूर पर बेटे बहू व अन्य लोग रहते हैं पर महिला अपना जीविकापार्जन खुद करती थी व अकेले रहती थी अनुमान है कि घास काटने के लिए गई थी तभी हो सकता है कि सांप काटने या ट्रेन के धक्के से उसकी मौत हुई हो वृद्धा की लाश सड़ गली अवस्था में मिली। वार्ड 8 के पूर्व पार्षद दीपेंदु पाल का कहना है कि अक्सर महिला अपने बेटी के घर जकपुर के पास जाया करती थी लोगों ने इस बार भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया था जो कि गलत निकला।भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े सेंटू यादव ने बताया कि महिला के शव नीला पड़ गया था जिसके कारण सांप काटने की आशंका है महिला के दामाद अन्य लोगों के साथ खोज रहे थे तभी लाश को देख खबर देने पर पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version