बीते दिनों आई आमफान तूफान से हुई क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिले के पटाशपुर में स्थानीय लोगों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन जताया जिसे लेकर पुलिस के साथ आंदोलनकारियों का संघर्ष हो गया जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अश्रुगैस छोड़ने पड़े। जानकारी के मुताबिक पटाशपुर एक नंबर ब्लॉक के एगरा-बाजकुल राज्य सड़क पर मतीरामपुर में सैकड़ों की संख्या में गांव वाले सड़क पर उतर आए व प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना की खबर मिलने पर स्थानीय महकमा के अधिकारी वहां उपस्थित हुए गांव वालों ने उन्हें भी घेरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस वाहिनी वहां पहुंची उन्हें देखकर गांव वालों का गुस्सा और भी भड़क उठा। उन लोगों ने पुलिस के साथ ही झड़प शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को गांव वालों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज व अश्रुगैस का सहारा लेना पड़ा। भाजपा नेता अनुप चक्रवर्ती का कहना है कि शातंपूर्ण चल रहे आंदोलन को पुलिस ने लाठीचार्ज व अश्रुगैस छोड़ हिंसक बना दिया जबकि टीएमसी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि भाजपा के उकसावे में आकर लोग हिंसा में उतार हो गए पता चला है कि दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुआ है घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
टीएमसी- भाजपा के बीच संघर्ष
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना के सरबेड़िया ग्राम पंचायत इलाके में तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई इसमें दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ता घायल हुए। जानकारी के मुताबिक आज जब पंचायत कार्यालय में भाजपा समर्थक ज्ञापन देने पहुंचे थे उसी वक्त तृणमूल के कुछ समर्थक वहां आए और कार्यालय में हंगामा मच गया। दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें दोनों ही ओर के कई कार्यकर्ता घायल हुए। इधर तृणमूल का कहना था कि बीते दिनों जब वे लोग जनता को साथ लेकर एक मीटिंग कर रहे थे उस वक्त भाजपा के कुछ समर्थक वहां आए और उन पर आक्रमण कर दिया था। हालांकि दोनों पक्ष अपने ऊपर लगाए गए आरोप से इंकार कर रहे है। हंगामे के बीच दासपुर थाना पुलिस ने इलाके में जाकर मामले को शांत कराया।