Site icon

मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर में कुल 20 गिरफ्तार बुधवार को भेजे गए सभी 79 सैंपल निगेटिव, गुरुवार को भी लगभग चार कोरी सैंपल जांच के लिए भेजे गए

                            रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। मास्क ना पहनने के आरोप में खड़गपुर शहर थाना की पुलिस शहर भर में अभियान चला कुल 20 लोगों को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि शहर में बिना मास्क के घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण कई लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए हैं जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। शहर में अब तक लगभग 30 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं जिसमें से चार की मौत हो गई जबकि कई लोगों का शालबनी, कोलकाता सहित अन्य जगहों में इलाज हो रहा है जबकि पूर्व वाइस चेयरमैन शेख हनीफ सहित कई अन्य लोग स्वस्थ हो घर वापस आ चुके हैं। प्रशासन की ओर से माईकिंग कर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया पर कई लोग इसकी उपेक्षा कर रहे हैं प्रशासन की ओर से मंगलवार को भी अभियान चलाया गया था जिसमें मास्क ना पहनने के आरोप में 26 लोग सहित कुल 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी पुलिस की ओर से गुरुवार को पुनः अभियान चला शहर से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि खड़गपुर ग्रामीण ब्लाक इलाके में भी अभियान चलाए जाने की खबर है। इधर बुधवार को भेजे गए 79 सैंपल के परिणाम गुरुवार की रात निगेटिव आए हैं खड़गपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि बुधवार के भेजे गए सभी सैंपल निगेटिव आए हैं व लगभग उतने ही सैंपल गुरुवार को जांच के लिए भेजे गए हैं।     

Exit mobile version