Site icon

भाजपा नेत्री बेबी कोले ने बांटे तिरपाल

                   

खड़गपुर। खड़गपुर के वार्ड-10 में भाजपा नेत्री बेबी कोले ने शनिवार को काफी लोगों के बीच तिरपाल वितरित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यकऱम में बीजीपी के उत्तर मंडल के अध्यक्ष दीप सोना घोष के अलावा मनोज दे, मौसमी दास, राकेश वर्मा समेत काफी लोग उपस्थित थे। बेबी कोले ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। वहीं दीपसोना घोष ने कहा कि बेबी कोले के नेतृत्व में वार्ड में भाजपा की ओर से जनहित में काफी बेहतर काम किया जा रहा है आगे भी हमलोग इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।

Exit mobile version