Site icon

खड़गपुर शहर से कुल 11 नए कोरोना पाजिटिव, ज्यादातर रेल इलाके के निवासी, 11 में 9 रेल कर्मी एक रेलकर्मी के परिजन, डीआरएम कार्यालय से कुल 6 लोग संक्रमित

रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। खड़गपुर शहर से सोमवार की रात कुल 11 नए कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिसमें से सभी रेल इलाके के निवासी है 11 में 9 रेल कर्मी व एक रेलकर्मी के परिजन है डीआरएम कार्यालय के कुल 6 लोग सक्रमित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक डीआरएम कार्यालय के 6 कंट्रोलिंग स्टाफ संक्रिमत है जिसमें से कमर्शिअल व आपरेटिंग दोनो स्टाफ शामिल है। 59 वर्षीय कमर्शिअल कंट्रोल स्टाफ बीते 24 तारिख से रेल मुख्य अस्पताल में भर्ती है पता चला है कि उसे बुखार व अन्य शिकायत थी रोगी पहले से ज्यादा स्वस्थ है। आपरेटिंग कंट्रोल के 50 वर्षीय स्टाफ इंदा के एक निजी अपार्टमेंट में रहते हैं इसके अलावा तीन अन्य आपरेटिंग स्टाफ है जो कि ट्राफिक, न्यू ट्राफिक व ओल्ड सेटलमेंट व में रहते हैं। ये लोग बीते दिनों कंट्रोलिंग स्टाफ के पाजिटिव पाए जाने से संक्रमित होने की आशंका है। बड़ी संख्या में डीआरएम कार्यालय में रोगी पाए जाने से कर्मचारियों में दहशत है।इधर नई खोली में रेल कर्मी व उसकी पत्नी संक्रमित हुई है ज्ञात हो कि इससे पहले रेल कर्मी के सांतरागाछी में कार्यरत उसके भाई व मां भी संक्रमित हो चुके हैं यानि नई खोली डेढ़ नंबर कालोनी से एक ही परिवार के कुल चार लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इसी परिवार से कुल आठ लोगों का स्वैब टेस्ट कराया गया था। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने छह रेल कर्मी व दो पाजिटिव पाए गए रेलकर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि की है। इधर चांदमारी में स्वैब टेस्ट कराए कुल तीन लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से दो रेलकर्मी होने की जानकारी मिली है जिसमें से ट्राफिक स्थित आरपीएफ बैरक के 57 वर्षीय कर्मी भी संक्रमित हुआ है जबकि उसके पड़ोसी व आरपीएफ के 38 वर्षीय जवान भी संक्रमित हुआ है जबकि तीसरा साउथ साइड इलाके निवासी 30 वर्षीय युवक है। खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी ने बताया कि रेल के भेजे गए सैंपल में से आठ व चांदमारी के तीन लोग पाजिटिव हुए हैं ये तीन लोग रविवार को हुए 20 इंकक्लुसिव में से पाजिटिव हुए हैं जिसमें से दो रेलकर्मी है। उन्होने बताया कि सोमवार को कुल 91 लोगों का स्वैब टेस्ट लिया गया है जबकि रविवार को भेजे गए स्वैब टेस्ट में से सोमवार को लगभग 18 लोगों का इंक्कलुसिव आया है यानि मंगलवार को भी शहरवासियों के लिए राहत की खबर की संभावना कम है कोरोना लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है खड़गपुर नगरपालिका इलाके में अब तक कुल 11 रोगी हो चुके हैं शहर के भीतर एक दिन में 11 अपने आप में रिकार्ड है अब देखना है कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला व रेल प्रशासन और क्या उपाय करती है। 

Exit mobile version