Site icon Kgp News

कलाईकुंडा एयरफोर्स जवान ने खुदकुशी की, हुआ कोरोना जांच

खड़गपुर। कलईकुंडा एयरफोर्स के जवान शशि भूषण कुमार (27) ने शनिवार की रात अपने आवास में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पता चला है कि नायक पद पर कार्यरत जवान पारिवारिक समस्या से तंग आकर आत्महत्या की। जवान कलाईकुंडा में अकेले रहता था जबकि पत्नी व बच्चे टाटानगर में रहते थे पत्नी रेलवे में नौकरी करती थी जवान की फांसी की खबर सुन पत्नी रविवार की सुबह खड़गपुर पहुंची। पुलिस शव को बरामद कर खड़गपुर महकमा अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जहां से मेदिनीपुर मेडकिल कालेज भेज दिया गया जहां कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए व जवान का अंत्यपरीक्षण कराया गया। कलाईकुड़ा टीओपी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पारिवारिक समस्या के कारण जवान ने आत्महत्या की है शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया जा रहा है जिसके बाद शव को उसके पैतृक आवास पटना अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा । ज्ञात हो कि गुरुवार को भी एक सूबेदार ई शंकर की अस्वाभाविक मौत हो गई थी जिसका अंतिम संस्कार तमिलनाडु के वेल्लोर में उसके पैतृक आवास में किया गया। दो दिन के अंतराल में दो जवानों को खो देने से से कलाईकुड़ा में शोक की लहर है।

Exit mobile version