March 10, 2025

एक ही दिन में 91 कोरोना पाजिटिव मामले मिले, दासपुर में कोरोना से एक की मौत पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 84, झाड़ग्राम में पांच व पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो नए मामले

0

                         रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर।पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम मिला कर बीते 24 घंटे में कुल 91 नए कोरोना पाजिटिव मामले आए हैं जिसमें से पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अकेले 84 केस सामने आए है जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि झाड़ग्राम में पांच व पूर्व मेदिनीपुर जिले में दो रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।  जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिस संख्या में बाहर से लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं ऐसे में यह आंकड़े हैरान करने वाले नहीं हैं बाहर से आने वाले ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं। शनिवार को मिले रिपोर्ट के अनुसार नए मरीजों में से केवल घाटाल महकमा इलाके के ही 61 मरीज है उसके बाद मेदिनीपुर महकमा के है। इधर दासपुर थाना निवासी कार्तिक मंडल(40) नामक एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई जिससे जिले में अब तक 3 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है। प्रशासन ने भी कोरोना के कारण कार्तिक मंडल की मौत हुई यह स्वीकार कर लिया है। दरअसल कार्तिक दिल्ली में रहकर सोना कारीगर का काम करता था व बीते दिनों वह गांव वापस लौटने के कारण वह होम क्वॉरेंटाइन में रह रहा था। घर में ही तबीयत बिगड़ने पर उसे घाटाल महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई डाक्टरों ने मौत कि वजह कोरोना को बताया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जिले में बाहर से प्रवेश करने वालों की संख्या 50 हजार के करीब है व अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग इतने ही लोग अभी प्रवेश करना बाकी है ऐसे में हालात को देखते हुए जिले में कोविड अस्पताल की संख्या बढ़ाई जा रही है शालबनी के जिंदल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है इधर शालबनी के विधायक श्रीकांत महतो ने शालबनी टीबी अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित करने की मांग की है ताकि जिले में बढ रही रोगियों का ठीक से इलाज हो सके फिलहाल ग्लोकल व बोड़ोमा असंपताल है ग्लोकल में कोविड -2 लेवल के रोगियों का इलाज होता है जबकि रोगियों के कोरोना पाजिटिव होने पर बोड़ोमा में भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *