खड़गपुर। स्व. मानस चौबे की स्मृति में मानस गौतम नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से अतुलमुनी हायर सेकेंड्री पालिटेकनिक स्कुल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 212 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व पार्षद देबाशीष चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया व सोशल डिस्टेंसिग व सेनिटाइजेशन का प्रयोग किया गया ताकि कोविड -19 के संक्रमण की कोई गुंजाइश ना हो।इस अवसर पर खड़गपुर महकमा अस्पताल अधीक्षक कृष्णेंदु मुखर्जी, नाट्यकार देबदास बनर्जी व अऩ्य उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 27 जून 99 को माफिया डान बी.रामबाबू के गूर्गो ने खरीदा में दिनदहाड़े गोली मार कर सीपीआई सांसद स्व. नारायण चौबे के छोटे बेटे मानस चौबे की हत्या कर दी थी बाद में सन 2001 में मानस के बड़े भाई गौतम चौबे की भी हत्या रामबाबू के गुर्गों ने की थी। दोनो मामले में मेदिनीपुर जिला अदालत रामबाबू को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है बाद में रामबाबू को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी हांलाकि श्रीनू हत्याकांड में रामबाबू फिलहाल जेल में है।