Site icon Kgp News

सड़क दुर्घटना में वाहनो में आग से तीन बकरियां मरी

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल-पांशकुड़ा सड़क पर दासपुर थाना के पीरतला इलाके में हुए सड़क दुर्घटना से एक स्कूटी और बस में आग लग गई जबकि स्कूटी चालक बुरी तरह जख्मी है वहीं दुर्घटना में तीन बकरियों के मारे जाने की भी खबर  है। जानकारी के मुताबिक स्कूटी चालक स्कूटी में बकरियों को लादकर घाटाल की ओर से जा रहा है तभी पीछे से एक ट्रक ने स्कूटी सवार को धक्का मार दिया व नियंत्रण खोकर घसीटते हुए लगभग 200 मीटर दूर ले गया व सड़क किनारे खड़ी एक टूरिस्त बस से जा टकराया। घटना के बाद बस व स्कूटी दोनों में आग लग गई। दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे व घायल अवस्था में स्कूली चालक को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के वजह से सड़क पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।


Exit mobile version