Site icon Kgp News

विधायक ने मलिंचा में किया सड़क उद्घाटन

खड़गपुर।खड़गपुर नगरपालिका के 14 नम्बर वार्ड अंतर्गत मलिंचा पानी टंकी से जमीदार पुकुर तक रास्ता का उद्घाटन प्रदीप सरकार ने किया। इस अवसर पर प्रदीप सरकार ने कहा कि  शहर का विकास करना उसका मूल मकसद है। दीपक दास गुप्ता ने बताया कि विधायक कोष से कुल 600 मीटर लंबा व ढ़ाई मीटर चौड़ा सड़क बनाया गया जिससे वार्ड 11 और 14 दोनों वार्ड के नागरिकों का फायदा होगा लंबे अर्से बाद रास्ते का निर्माण होने से स्थानीय लोग खुश दिखे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद जगदम्बा गुप्ता, मोनिका सरकार, संजय नाथ व अन्य उपस्थित थे।

Exit mobile version